Wednesday, May 17, 2023

SHEKHAWATI TRAVELLS - KHATU TO JIN MATA - 3

SHEKHAWATI TRAVELLS - KHATU TO JIN MATA - 3

इससे पहले का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे..(SHEKHAWATI TRAVELL - KHATUSHYAM JI YATRA - 2)

आज दिनांक १५ मार्च, २०२३ को खाटू श्याम जी से हम लोग सुबह नाश्ता करके जीन माता के लिए निकल पड़े. आज के दिन का हमारा सबसे पहले पडाव सबसे पहले जीन माता, फिर सालासर बालाजी, और सबसे आखिर में रानी सती  झुंझनु था. जीन माता खाटू श्याम जी से करीब २० किलोमीटर हैं. जीन माता जाने के लिए सारा रास्ता शुष्क और छोटी छोटी पहाडियों से भरा हुआ था. जीन माता पहुचने के बाद हम लोग गाडी से उतरकर दर्शन के लिए चल पड़े. मंदिर एक ऊँची पहाड़ी की तलहटी में स्थित हैं. पहाड़ी के ऊपर भी एक मंदिर हैं. पर एक तो गर्मी और फिर समय ना होने के कारण हम लोग ऊपर मंदिर पर नहीं गए. नीचे माता के मुख्य मंदिर में जाकर के दर्शन किये. यंहा पर मंदिर व एक छोटा सा गाँव हैं. जिसमे कुछ धर्मशालाए, प्रसाद की दुकाने व खाने पीने की दुकाने बनी हुई हैं. 

जीन  माता 

जीण माता राजस्थान के सीकर जिले में स्थित धार्मिक महत्त्व का एक गाँव है। यह सीकर से २९ किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यहाँ की कुल जनसंख्या ४३५९ है। यहाँ पर श्री जीण माता जी (शक्ति की देवी) का एक प्राचीन मन्दिर स्थित है। जीणमाता का यह पवित्र मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना माना जाता है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 108 किलोमीटर है.

मंदिर का इतिहास

लोक मान्यताओं के अनुसार जीवण का जन्म चौहान वंश के राजपूत परिवार में हुआ। उनके भाई का नाम हर्ष था। जो बहुत खुशी से रहते थे। एक बार जीवण का अपनी भाभी के साथ विवाद हो गया और इसी विवाद के चलते जीवण और हर्ष में नाराजगी हो गयी। इसके बाद जीवण आरावली के 'काजल शिखर' पर पहुँच कर तपस्या करने लगीं। मान्यताओं के अनुसार इसी प्रभाव से वो बाद में देवी रूप में परिवर्तित हुई। जीवण ने यहाँ जयंती माताजी की तपस्या की और जीण माताजी के नाम से पूजी जाने लगी। यह मंदिर चूना पत्थर और संगमरमर से बना हुआ है। यह मंदिर आठवीं सदी में निर्मित हुआ था। जीणमाता राजस्थान, भारत के सीकर जिले में धार्मिक महत्व का एक गांव है। यह दक्षिण में सीकर शहर से 29 किमी की दूरी पर स्थित है। शहर की आबादी 4359 है जिसमें से 1215 अनुसूचित जाति और 113 एसटी लोग हैं। श्री जीणमाता जी (शक्ति की देवी) को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। जीण माता जी का पवित्र मंदिर माना जाता है कि यह एक हजार साल पुराना है। लाखों भक्त यहां नवरात्रि के दौरान चैत्र और अश्विन के महीने में दो बार एक रंगीन त्यौहार के लिए इकट्ठा होते हैं। बड़ी संख्या में आगंतुकों को समायोजित करने के लिए कई धर्मशालाएं हैं। इस मंदिर के करीब ही उसके भाई हर्ष भैरवनाथ मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। जीण माताजी मंदिर के पट कभी बंद नहीं होते हैं। ग्रहण में भी माई की आरती सही समय पर होती हैं।

जीण माताजी मंदिर रेवसा गांव से 10 किमी पहाड़ी के पास स्थित है। यह घने जंगल से घिरा हुआ है। उसका पूर्ण और वास्तविक नाम जयंतलाल था। इसके निर्माण का वर्ष ज्ञात नहीं है, लेकिन सर्वमण्डपा और खंभे निश्चित रूप से बहुत पुरानी हैं।

जीण माताजी का मंदिर शुरुआती समय से तीर्थ यात्रा का स्थान था और इसकी मरम्मत और कई बार पुनर्निर्माण किया गया था। एक लोकप्रिय मान्यता है जो सदियों से लोगों तक आती है कि चुरु के एक गांव घांघू में राजा गंगोसींघजी ने इस शर्त पर ऊर्वशी (अप्सरा) से शादी कर ली, कि वह अपने महल में पूर्व सूचना के बिना नहीं जाएंगे। राजा गंगोसींघजी को एक पुत्र मिला जिसे हर्ष कहा जाता था और एक बेटी जीवण थी। बाद में उसने फिर से कल्पना की लेकिन मौके के तौर पर यह राजा गंगोसींघजी अपने पूर्वजों को बिना बताए महल में गये और इस तरह उन्होंने अप्सरा से किए गए प्रतिज्ञा का उल्लंघन किया। तुरन्त उसने राजा को छोड़ दिया और अपने बेटे हर्ष और बेटी जीवण को भगा लिया, जिसे वह उस जगह पर छोड़ दिया जहां वर्तमान में मंदिर खड़ा है। यहां दो बच्चों ने अत्यधिक तपस्या का अभ्यास किया । बाद में एक चौहान शासक ने उस जगह पर मंदिर बनाया। इस मंदिर में अनगिनत चमत्कार देखें व महसूस किए जाते हैं। रोज सुबह माई को मदिरा का भोग लगाया जाता है और बडे चाव से मैया उसको स्वीकार करती है। मदिरा भोग लगाते ही गायब हो जाता है और आज तक किसी को पता नहीं चला कि मदिरा जाता कहा है। इसके अलावा मीठे चावल का भोग भी माई को लगाया जाता है।

जीण माता के मुख्य अनुयायियों में क्षेत्र के सैनी, यादव (अहिर), ब्राह्मण, राजपूत, गुर्जर समाज के गौत्र लादी, अग्रवाल, जंजीर और मीना और माहेश्वरी  बानियां शामिल हैं। जीण माता, सैनी, यादव (अहिर), अग्रवाल, स्वर्णकार,मीना, शेखावाती राजपूत (शेखावत और राव राजपूत) और राजसी के योद्धा वर्ग के जंगली, की कुलदेवी हैं। जीण माता के अनुयायियों मारवाड़ियो बनियों की एक बड़ी संख्या कोलकाता में रहते हैं, जो माई के मंदिर पर जाते रहते हैं। जो लोग जीण माताजी को अपनी मां के रूप में आदर करते हैं, उनके परिवार में नर बच्चे के जन्म के लिए प्रार्थना करते हैं और पुत्र के जन्म के बाद ही मंदिर की यात्रा करने का प्रतिज्ञा करते हैं। नर बच्चे के जन्म के बाद पूरे परिवार में जीण माता जी का दौरा किया जाता है और मंदिर के परिसर में पहले बाल काट (राजस्थानी में जडूला के रूप में जाना जाता है) की पेशकश की जाती है। अनुयायियों ने मंदिर में 50 किलो मिठाइयां, जो कि सवामणी के नाम से जानी जाती हैं, की पेशकश करती हैं।

मूगल सम्राट औरंगजेब माता के मंदिर के मैदान पर उतरना चाहता था। उसके पुजारियों द्वारा बुलाया जाने वाला, माता ने भैरों की अपनी सेना को छोड़ दिया (एक मक्खी परिवार की प्रजाति) जिसने सम्राट और उसके सैनिकों को अपने घुटनों पर लाया। उसने माफी मांगी और दयालु मातजी ने उसे अपने गुस्से से माफ़ किया। औरंगजेब ने अपने दिल्ली महल से अखण्ड (कभी-चमक) तेल का दीपक दान किया। माता के पवित्र संस्कार में यह दीपक अभी भी चमक रहा है। (विकिपीडिया)

मंदिर परिसर 

मंदिर परिसर 

मंदिर में जाने का मार्ग 

मंदिर का मुख्य द्वार 

जीन माता 

माता का दरबार 

माता के दर्शन किये. बहुत मानसिक संतोष मिला. और बहुत देर तक खड़े होकर माता के दर्शन करते रहे.
माता के दर्शन के बाद कुछ सीढ़िया चढ़कर भैरव मंदिर है, वंहा पर भैरव देव के दर्शन किये.

भैरव  मंदिर जाने का मार्ग 





श्री भैरव नाथ जी 

जीन माता मंदिर से दिखती घाटी 



मंदिर से बाहर आने का मार्ग 

मंदिर का बाज़ार 

जीन माता और भैरव नाथ के दर्शन के बाद हम लोग बस में बैठकर सालासर बालाजी के लिए निकल पड़े.

इससे आगे का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे...