Saturday, August 29, 2020

JODHPUR TRAVELL -1- जोधपुर की मस्ती भरी यात्रा

JODHPUR TRAVELL -1- जोधपुर की मस्ती भरी यात्रा  

होली के समय पर बाहर कंही घुमने जाना था. सूर्यनगरी जोधपुर का मन बन रहा था. सूर्यनगरी सूरत को भी कहा जाता हैं. यूँ तो कभी पढ़ते समय जोधपुर गया था. उस समय की बस धुंधली यादे बाकी थी. मंडोर एक्सप्रेस में आरक्षण करवाना था. 19 मार्च २०१९ का  आरक्षण जोधपुर जाने का करवाया. GOIBIBO के द्वारा होटल अरुण, सोजती गेट में कमरे का आरक्षण करवाया. मात्र ५०० रूपये प्रति दिन के रेट में ये बुकिंग हुई. रूम का दो दिन का आरक्षण था. ये सब यात्रा से पहले करना पड़ता हैं. नहीं तो समय पर परेशानी होती हैं. मण्डोर एक्सप्रेस जोधपुर जाने के लिए सबसे अच्छी गाडियों में हैं. पुराणी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात नौ बजकर बीस मिनट पर प्लेटफार्म नंबर तीन से चलती हैं. और आठ बजे सुबह जोधपुर पहुँचती हैं. मैं आठ बजे मुज़फ्फरनगर से पुराणी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँच गया. उस समय कोई खास भीड़ भाड़ नहीं थी. ठीक साढ़े आठ बजे ट्रेन लग गयी थी. मैं अपने कोच में जाकर अपनी लोअर बर्थ पर विराजमान हो गया. उसी समय  जयपुर की और जाने वाली एक ट्रेन कैंसिल हो गयी. उसकी सारी  डेली यात्रियों की भीड़ मंडौर एक्सप्रेस में घुस गयी. इस ट्रेन को जयपुर तक लोकल कर दिया गया था. मैं तो अपनी बर्थ पर अपना लम्बा होकर सो गया. सुबह ठीक आठ बजे ट्रेन जोधपुर पहुँच गयी. बहुत ही खुबसूरत स्टेशन हैं. भारत के सबसे साफ़ सुथरे स्टेशन में दुसरे नंबर पर हैं. स्टेशन से सम्बंधित कुछ फोटो और वृत्तान्त अगली कुछ पोस्ट में मिलेगा. 


अब कुछ जोधपुर के बारे में....विकिपीडिया से ....जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा नगर है। राव जोधा ने 12 मई, 1459 ई. में आधुनिक जोधपुर शहर की स्थापना की। इसकी जनसंख्या १० लाख के पार हो जाने के बाद इसे राजस्थान का दूसरा "महानगर" घोषित कर दिया गया था। यह यहां के ऐतिहासिक रजवाड़े मारवाड़ की इसी नाम की राजधानी भी हुआ करता था। जोधपुर थार के रेगिस्तान के बीच अपने ढेरों शानदार महलों, दुर्गो और मन्दिरों वाला प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है।

वर्ष पर्यन्त चमकते सूर्य वाले मौसम के कारण इसे "सूर्य नगरी" भी कहा जाता है। यहां स्थित मेहरानगढ़ दुर्ग को घेरे हुए हजारों नीले मकानों के कारण इसे "नीली नगरी" के नाम से भी जाना जाता था। यहां के पुराने शहर का अधिकांश भाग इस दुर्ग को घेरे हुए बसा है, जिसकी प्रहरी दीवार में कई द्वार बने हुए हैं, हालांकि पिछले कुछ दशकों में इस दीवार के बाहर भी नगर का वृहत प्रसार हुआ है। जोधपुर की भौगोलिक स्थिति राजस्थान के भौगोलिक केन्द्र के निकट ही है, जिसके कारण ये नगर पर्यटकों के लिये राज्य भर में भ्रमण के लिये उपयुक्त आधार केन्द्र का कार्य करता है।

वर्ष २०१४ के विश्व के अति विशेष आवास स्थानों (मोस्ट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्लेसेज़ ऑफ़ द वर्ल्ड) की सूची में प्रथम स्थान पाया था।(साभार: विकिपीडिया)

जोधपुर रेलवे स्टेशन - JODHPUR

होटल अरुण रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूर  पांच मिनट के रास्ते पर हैं. मैं पूछता पाछ्ता होटल में पहुँच गया. ज्यादा बड़ा नहीं, पर एक सुन्दर होटल हैं. कमरे साफ़ साफ़ सुथरे हैं. स्टाफ का व्यवहार अच्छा हैं. 


HOTEL ARUN

BERIA MOHALLA, OUTSIDE SOJATI GATE, 
NEAR RAILWAY STATION, JODHPUR
MOB. NO. 9828011344

HOTEL ARUN - JODHPUR 

HOTEL ARUN ROOM. JODHPUR

CLEAN ROOM, HOTEL ARUN - JODHPUR 

HOTEL ARUN RECEPTION, JODHPUR 

होटल में पहुंचकर एंट्री कराई व अपने कमरे में पहुँच गया. पहुँचते ही चाय का आर्डर दिया. चाय पीकर के नहाने के लिए बाथरूम चला गया. नहा धोकर तैयार हो गया. नाश्ता कमरे में ही मंगा   लिया. कमरे के रोशनदान से सामने किले के दर्शन हो रहे थे. अपना कैमरा तैयार किया और घुमक्कड़ी के लिए निकल पड़ा.

यंहा से आगे का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे..(JODHPUR TRAVELL - 2 - MANDOUR GARDEN)