Tuesday, September 15, 2020

JODHPUR TRAVELL -7- AN EVENING IN JODHPUR

JODHPUR TRAVELL -7- AN EVENING IN JODHPUR 

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये क्लिक करे....(JODHPUR TRAVELL -1- जोधपुर की मस्ती भरी यात्रा )
इससे पहले का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे..(JODHPUR TRAVELL -6- SACHIYAI MATA OSIA, सचियाई माता ओसिया)

ओसिया से करीब एक बजे आ गया था. आज होली के कारण जोधपुर बंद था. कुछ खापीकर अपने रूम में पहुँच गया और पडके सो गया. आज का और कुछ कार्यक्रम नहीं था. शाम के समय के और दोपहर के समय के ऊपर से जोधपुर नगर और किले के कुछ फोटो लिए. इस वृत्तान्त में लिखने को कुछ नहीं हैं. इसमें अलग अलग फोटो का आनंद लीजिये.

सोजती गेट - JODHPUR


सोजती द्वार हमेशा व्यस्त रहता हैं. चारो और   बाज़ार हैं. रात के समय में यह खाऊ गली में परिवर्तित हो जाता हैं. एक  से   बढ़कर एक खाने पीने का सामान् मिलता हैं यंहा पर. सब कुछ शाकाहारी मिलता हैं. सैंडविच, चाइनीज, साउथ इंडियन, आइस क्रीम सब कुछ मिलता हैं. 

MY ROOM - HOTEL ARUN, JODHPUR 


होटल के कमरे साफ़ सुथरे, नीट एंड क्लीन थे. होटल की सर्विस अच्छी हैं और कर्मचारियों का व्यवहार भी अच्छा हैं. होटल की लोकेशन बिलकुल रेलवे स्टेशन के पास व सोजती गेट के सामने हैं.

MEHRAN GARH FORTE IN NOON - JODHPUR 

गढ़  - जोधपुर की गलिया व जोधपुर 
सोजती गेट ऊपर से 





जोधपुर की शाम व सूर्यदेव अस्त होते हुए 
जोधपुर नगर में शाम गहराती हुई 
किले में काली माता मंदिर - दूर से 


गढ़ का फोटो सुबह के समय 


जोधपुर का एक क्षेत्र दूर से 
होटल से दिखता रेलवे स्टेशन 

इससे आगे का वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे..( JODHPUR TRAVELL -8- UMMED BHAWAN PALACE, उम्मेद महल )