Sunday, July 31, 2016

MUSSOORIE TRAVELL - मस्त मस्त मसूरी की सैर - 2

MUSSOORIE TRAVELL - मस्त मस्त मसूरी की सैर - 2

इस यात्रा वृत्तान्त को शुरू से पढने के लिए क्लिक करे..."MUSOORIE TRAVELL - मस्त मस्त मसूरी कई सैर -१

मसूरी वाकई ऐसा स्थान हैं यंहा पर बार बार आने को मन करता हैं. बड़ो के लिए, बच्चो के लिए यंहा सब कुछ हैं. खुबसूरत पहाड़िया, मनभावन दृश्य, अच्छे होटल, अच्छे रेस्टोरेंट, खरीदारी आदि आदि. मन नहीं भरता हैं यंहा से. नए आने वालो के लिए एक सलाह हैं की छुट्टियों में यंहा पर बहुत ज्यादा भीड़ होती हैं. उस समय आना अवॉयड करे. ऑफ सीजन में आना ठीक रहता हैं. 

क्या देख रहा हैं भाई 

मसूरी की सुन्दर पहाड़िया 


अरे भाई ज्यादा स्टाइल मत मारो 

बच्चे मस्ती में 

झुला झूलो मस्ती में 

खुबसूरत हरियाली 

माल रोड के बाज़ार में 

कुछ देर माल रोड पर घुमने के बाद हम लोग गन हिल जाने के लिए रोप वे पर पहुंचे. वंहा पर टिकट लेकर हम लोग रोप वे के द्वारा गन हिल के लिए रवाना हुए. गन हिल नाम अंग्रेजो का दिया हुआ हैं. कहते हैं अंग्रेजो के जमाने में यंहा पर एक तोप लगी हुई थी. जिससे डेली फायर की जाती थी. यंहा पर खाने पीने के लिए बहुत सी दुकाने हैं. बच्चो के मनोरंजन की भी व्यवस्था हैं, और खरीदारी भी कर सकते हैं. यंहा से मसूरी के चारो तरफ का बहुत की खुबसूरत दृश्य दिखाई देता हैं. यंहा पर दूर के दृश्य देखने के लिए दूरबीन लगी हुई हैं.

मसूरी रोप वे 

गन हिल का मैदान 

यह एक काफी बड़ा मैदान हैं, इसमें चारो और खाने पीने की दुकाने, अलग अलग सामानों की दुकाने आदि लगी हुई हैं. बच्चो के खेलने की भी अच्छी व्यवस्था हैं. 

गन हिल पर गन चलाते हुए 



दूर देहरादून घाटी

गन हिल से मसूरी का दृश्य 

पता नहीं क्या सोच रहे हैं? 

गन हिल के बारे में जानकारी 









ओरंगजेब के अवतार 



मसूरी का विहंगम दृश्य 

मसूरी के पीछे की पहाडिया 

रोपवे से दिखता मसूरी का दृश्य 







अरे ये कौन हैं भाई 

माल रोड पे साईं बाबा की शरण में 

मित्रो मेरी कोशिस आपको मसूरी की सैर फोटो के द्वारा कराने की हैं, इसलिए लिख कम रहा हूँ, फोटो ज्यादा दे रहा हूँ. धन्यवाद 

इससे आगे का वृत्तान पढने और देखने के लिए क्लिक करे...("MUSSOORIE TRAVELL - कंपनी बाग़ एवं कैम्पटी फाल की सैर - ३ "

4 comments:

घुमक्कड यात्री के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।