Monday, August 3, 2020

A TRAVELL TO KHAJURAHO - खजुराहो की यात्रा - ६

A TRAVELL TO KHAJURAHO - खजुराहो की यात्रा - ६

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिए क्लिक करे(A TRAVELL TO KHAJURAHO - खजुराहो की यात्रा - १)

इससे पहले का वृत्तान्त पढने के क्लिक करे (A TRAVELL TO KHAJURAHO - खजुराहो की यात्रा - ५

खाना खाकर मैं योगी लोज में अपने कमरे में आकर के सो गया. बहुत जोर की नींद आयी. सवा तीन बजे का अलार्म मैंने लगा लिया था. कही आँख ना खुले इसलिए. ठीक सवा तीन बजे दोपहर में उठ गया, एक चाय पीकर फिर से घुमने के लिए निकल पडा. शाम होने लगी थी पश्चिम समूह के मंदिरों के लिए टिकट कोई ज्यादा नहीं था. फिर से ३० रूपये का टिकट लेकर के मैं  मंदिरों में आ गया था. वजह थी शाम के समय मंदिरों की फोटो लेने की. बाकी के मंदिरों को कल के लिए छोड़ दिया था. चूँकि इन मंदिर समूह के बारे में मैं अपने पिछले ब्लोग्स में काफी कुछ लिख चुका हूँ. तो इसमें लेखन कम फोटो ज्यादा....

शाम के समय योगी लोज 
खजुराहो में इस समय मध्यप्रदेश महोत्सव चल रहा था, उसके गेट की फोटो बाहर से ही ली.

मध्य प्रदेश महोत्सव 
ठीक मध्य प्रदेश महोत्सव के सामने और पश्चिम मंदिर समूह के एक और एक और बड़ी झील हैं. इसमें भी बोटिंग आदि होती हैं.

खजुराहो में एक  और झील 

झील के किनारे मुस्कुराते सुन्दर बच्चे 

झील में तैरते हुए एक  नौका 
ऊपर सूर्य नीचे मंदिर 
लक्ष्मण मंदिर के शिखर पर शेर और हाथी 


शाम के समय लक्ष्मण मंदिर 
मंदिर में थाईलैंड की एक पर्यटक 
मंदिर में देशी विदेशी पर्यटक 
शाम के समय मतंगेश्वर मंदिर 

मंदिरों की दीवारों पर शिल्पकारी 

विदेशी पर्यटक और लक्ष्मण मंदिर - KHAJURAHO

देखिये क्या आर्किटेक्चर है 

लक्ष्मण मंदिर पीछे से 



विदेशी पर्यटकों को मंदिर के बारे में बताते गाइड 

क्या गज़ब हैं 

मैथुन रत मुर्तिया 
चीनी बन्दे के साथ भारतीय बच्चे 
मंदिर समूह में एक चीनी बंधू मिल गए थे. उनका नाम ध्यान नहीं रहा. सज्जन व्यक्ति थे. भारत में  घुमने आये थे, उनसे कुछ  देर बात भी हुई. साथ में फोटो भी खिचाया. 

चीनी  बन्दे के साथ मै 
पीछे से लक्ष्मण मंदिर व मतंगेश्वर महादेव मंदिर 

कंदरिया महादेव मंदिर शाम के समय 




और ये मै 



कंदरिया मंदिर का शिखर 




खजुराहो के  उसके आसपास के स्थान संकेत करता हुआ बोर्ड
आज का खजुराहो दर्शन हो चुका  था. यंहा से आगे  खजुराहो कसबे में व मार्किट में घुमने के लिए निकल पड़ा. इन दिनों खजुराहो में एक  मेला भी चल रहा था. जिससे आसपास के गाव के लोग  भी खजुराहो में आ रहे थे.  शाम को फिर से वही सेठ बद्री भोजनालय में    खाना खाया.  और उसके बाद योगी लोज में   आकार अपने  कमरे में सो गया. यंहा से आगे का वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करिए( A TRAVELL TO KHAJURAHO - खजुराहो की यात्रा - 7)

No comments:

Post a Comment

घुमक्कड यात्री के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।