Sunday, July 19, 2020

सूरत से शिर्डी यात्रा -३ ( शनि शिन्गनापुर)

सूरत से शिर्डी यात्रा -३ ( शनि शिन्गनापुर)

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिए क्लिक करे" शिर्डी साईं धाम यात्रा - १ (सूरत से शिर्डी )
इससे पहला वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे " सूरत से शिर्डी यात्रा -२ (शिर्डी साईं धाम )

शिर्डी से शिन्गनापुर जाने के लिए राज्यपरिवहन की बसे भी चलती हैं. पर वह समय बहुत लगाती हैं. वंहा जाने के लिए शेयरिंग टैक्सी चलती हैं. जो की वैन  टाइप की होती हैं. और आने जाने के लिए बुक होती हैं.  शिर्डी से करीब ७० किलोमीटर दूर हैं शिन्ग्नापुर. मैं भी एक शेयरिंग टैक्सी में बैठकर चल पड़ा शनि धाम की और. रास्ते में एक स्थान पर गाड़ीवाले खाने के लिए रोकते हैं. मैंने भी थोडा बहुत खाया. फिर गाड़ी में आकर बैठ गए. ड्राईवर ने बहुत देर लगा दी तो मैं बोल पड़ा की अब तक टिक्कड़ फाड़ के नि आया. मेरे पास खडा एक बन्दा बोला भाई साहब हरयाणा से हो क्या. मैंने कहा भाई नहीं नजदीक से हूँ, मुज़फ्फरनगर से. वो बोल्ला मैं करनाल से हूँ. देखा यंहा भी अपने यंहा वाले पडोसी मिल गए. वाकई दुनिया गोल हैं. चलो ड्राईवर साहब भी आ गये और चल पड़े शनि धाम की और . शनि धाम पहुंचकर ये ड्राईवर लोग अपने कमीशन वाली दुकान के पास गाड़ी रोकते है. और बोलते हैं की प्रसाद यंहा से ले लो.  ५१००/-रूपये तक के रेट होते हैं प्रसाद के. बोलते हैं की जो पहली बार आया वो ५१०० का ले, जो दूसरी बार आया वो ३१०० का ले. अजीब ठगी हैं भाई. मैंने उससे कहा की ५१ रूपये का भी है क्या. वो दुकानदार मुझे ऊपर से नीचे की तरफ घूरने लगा. बोला की पहले इन्हें दे दु आपको बाद में दूंगा. मैं समझ गया था क्या बात हैं. बाद में उस दुकानदार ने मुझे ५१ रूपये का प्रसाद दे दिया.  अपने जूते  वंही गाडी में रखकर मैं मंदिर में दर्शन के लिए चला गया. 

शनि शिंगणापुर (Shani Shingnapur) भारत के महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर ज़िले में स्थित एक गाँव है जो अपने शनी देवता के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है

शनि भगवान की स्वयंभू मूर्ति काले रंग की है। 5 फुट 9 इंच ऊँची व 1 फुट 6 इंच चौड़ी यह मूर्ति संगमरमर के एक चबूतरे पर धूप में ही विराजमान है। यहाँ शनिदेव अष्ट प्रहर धूप हो, आँधी हो, तूफान हो या जाड़ा हो, सभी ऋतुओं में बिना छत्र धारण किए खड़े हैं। राजनेता व प्रभावशाली वर्गों के लोग यहाँ नियमित रूप से एवं साधारण भक्त हजारों की संख्या में देव दर्शनार्थ प्रतिदिन आते हैं।

लगभग तीन हजार जनसंख्या के शनि शिंगणापुर गाँव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है।[3] कहीं भी कुंडी तथा कड़ी लगाकर ताला नहीं लगाया जाता। इतना ही नहीं, घर में लोग आलीमारी, सूटकेस आदि नहीं रखते। ऐसा शनि भगवान की आज्ञा से किया जाता है।
लोग घर की मूल्यवान वस्तुएँ, गहने, कपड़े, रुपए-पैसे आदि रखने के लिए थैली तथा डिब्बे या ताक का प्रयोग करते हैं। केवल पशुओं से रक्षा हो, इसलिए बाँस का ढँकना दरवाजे पर लगाया जाता है।
गाँव छोटा है, पर लोग समृद्ध हैं। इसलिए अनेक लोगों के घर आधुनिक तकनीक से ईंट-पत्थर तथा सीमेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। फिर भी दरवाजों में किवाड़ नहीं हैं। यहाँ दुमंजिला मकान भी नहीं है। यहाँ पर कभी चोरी नहीं हुई। यहाँ आने वाले भक्त अपने वाहनों में कभी ताला नहीं लगाते। कितना भी बड़ा मेला क्यों न हो, कभी किसी वाहन की चोरी नहीं हुई।

शनिवार के दिन आने वाली अमावस को तथा प्रत्येक शनिवार को महाराष्ट्र के कोने-कोने से दर्शनाभिलाषी यहाँ आते हैं तथा शनि भगवान की पूजा, अभिषेक आदि करते हैं। प्रतिदिनप्रातः 4 बजे एवं सायंकाल 5 बजे यहाँ आरती होती है। शनि जयंती पर जगह-जगह से प्रसिद्ध ब्राह्मणों को बुलाकर 'लघुरुद्राभिषेक' कराया जाता है। यह कार्यक्रम प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक चलता है।

हिन्दू धर्म में कहते हैं कि कोबरा का काटा और शनि का मारा पानी नहीं माँगता। शुभ दृष्टि जब इसकी होती है, तो रंक भी राजा बन जाता है। देवता, असुर, मनुष्य, सिद्ध, विद्याधर और नाग ये सब इसकी अशुभ दृष्टि पड़ने पर समूल नष्ट हो जाते हैं। परंतु यह स्मरण रखना चाहिए कि यह ग्रह मूलतः आध्यात्मिक ग्रह है। महर्षि पाराशर ने कहा कि शनि जिस अवस्था में होगा, उसके अनुरूप फल प्रदान करेगा। जैसे प्रचंड अग्नि सोने को तपाकर कुंदन बना देती है, वैसे ही शनि भी विभिन्न परिस्थितियों के ताप में तपाकर मनुष्य को उन्नति पथ पर बढ़ने की सामर्थ्य एवं लक्ष्य प्राप्ति के साधन उपलब्ध कराता है। नवग्रहों में शनि को सर्वश्रेष्ठ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह एक राशि पर सबसे ज्यादा समय तक विराजमान रहता है। श्री शनि देवता अत्यंत जाज्वल्यमान और जागृत देवता हैं। आजकल शनि देव को मानने के लिए प्रत्येक वर्ग के लोग इनके दरबार में नियमित हाजिरी दे रहे हैं।(साभार: विकिपीडिया)


भगवान् शनिदेव के दिव्य दर्शन 
शनि देव की पिंडी पर कोई भी सीधे तेल नहीं चढा सकता. एक बराबर में कुंड बना हुआ हैं. उससे पंप के द्वारा तेल शनिदेव की पिंडी के ऊपर गिरता रहता हैं. पहले के समय में एक काले वस्त्र में दर्शन होते थे. व स्त्रिया दर्शन नहीं कर पाती थी. पर अब ऐसा नहीं हैं. हम कैसे भी वस्त्र पहने हो दर्शन कर सकते हैं. व स्त्रिया भी दर्शन कर सकती हैं. 


ॐ शनिश चराय नमह: 

डोनेशन व प्रसाद काउंटर 
दर्शन करने के बाद मैंने मंदिर कैंपस में कुछ फोटोग्राफी की, इधर उधर घुमा और छोटे छोटे मंदिरों के दर्शन किये. वंही पर प्रसाद का व दान देने के लिए काउंटर बना हुआ हैं. मैं दान क्या देता, मैंने शनि मंदिर का विशेष प्रसाद खरीदा. यह एक विशेष प्रकार की नारियल की पीले रंग की बर्फी होती हैं.  प्रसाद खाकर देखा, बर्फी बड़ी स्वादिस्ट थी.



दर्शन करने के बाद 








श्री शनि  धाम का मुख्य द्वार 

शनि मंदिर के बाहर का दृश्य 
शनि धाम में शनि देव के दर्शन के बाद अपनी वैन में बैठकर वापिस शिर्डी की और चल पड़े. कल का मेरा कार्यक्रम सुबह जल्दी उठकर नासिक त्र्यम्बकेश्वर जाने का था.  यंहा से आगे का वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे. "(SHIRDI TRAVELL - सूरत से शिर्डी यात्रा - ४ (त्र्यम्बकेश्वर-TRIMBKESHWAR)

3 comments:

  1. शानदार यात्रा विवरण
    बहुत अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  2. यह ब्लॉग अच्छे तरीके से संगठित है और सुलभता से पढ़ा जा सकता है। मेरा यह लेख भी देखें सूरत में घूमने की जगह

    ReplyDelete

घुमक्कड यात्री के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।