Tuesday, December 22, 2020

JODHPUR TRAVELL -10-बाज़ार और आसपास की सैर

JODHPUR TRAVELL -10-बाज़ार और आसपास की सैर 
इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिए क्लिक करे ...(JODHPUR TRAVELL -1- जोधपुर की मस्ती भरी यात्रा)

इससे पहले का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे ..(JODHPUR TRAVELL -9-KOILANA LAKE, कोइलाना झील)

जोधपुर के आसपास की मेरी यात्रा पूरी हो चुकी थी आज का दिन मैंने जोधपुर के बाजारों व घंटाघर के आसपास घूमते हुए गुजारा. सबसे पहले जनता स्वीट हाउस में ढोकला इडली का स्वाद लिया, और मिर्ची बड़े का आनंद लिया. जनता स्वीट हाउस के बारे में मैं अपने पहले के वृत्तान्त में बता चुका हूँ. इडली ढोकला इनकी विशेष डिश हैं. जिसे खाकर मन तृप्त हो जाता हैं. 

ढोकला इडली 
जोधपुर के घंटाघर के सामने से जो मार्ग जाता हैं उसे नयी सड़क बोलते हैं. इस मार्ग पर एक से एक शोरूम बने हुए है. और ये भीड भाड वाला क्षेत्र हैं. 

नयी सड़क पर महावत और हाथी 

नयी सड़क जोधपुर का एक दृश्य 

घंटाघर जोधपुर 

घंटाघर के पिछले ओर के  बाज़ार व पाल हवेली 

घंटाघर व मेहरानगढ़

महरान गढ़ का विहंगम दृश्य 

घंटाघर का व्यस्त बाज़ार 

एक और दृश्य

खरीदारी करते हुए व इधर उधर घूमते विदेशी पर्यटक 

विदेशी पर्यटक चित्रकारी करते हुए 

फ्रांस से आये विदेशी पर्यटक 

विदेशी पर्यटकों के साथ मैं. 

नयी सड़क का व्यस्त बाज़ार 

मशहूर शाही समोसा की दूकान 

यंहा पर मैंने जोधपुर के मशहूर शाही समोसे का आनंद लिया. यह दूकान घंटाघर नयी सड़क पर हैं. क्या स्वाद है जवाब नहीं. बहुत  देर में नंबर आया था.  भीड़ रहती हैं बहुत.

मशहूर नागौरी चाय की दूकान 

यह जोधपुर की मशहूर चाय की दूकान हैं. जो की नयी सड़क पर स्थित हैं. काफी भीड़ रहती हैं. चाय  का जवाब नहीं. एक एक करके तीन चाय पी गया था. 

नयी सड़क पर एक और शोरूम 

अमरचंद कर्नावट शोरूम 

नयी सड़क पर स्थित यह शोरूम राजस्थानी वस्त्रो के लिए प्रसिद्द हैं. इसकी विशेषता बिश्नोई समाज के वस्त्रो के लिए हैं. 

बाज़ार में बहुत देर  घुमा फिरा, उसके बाद अपने होटल में आराम किया, फिर रेलवे स्टेशन की और घुमने निकल गया, यह वृत्तान्त यंही तक....इससे अगला यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे....(JODHPUR TRAVELL -11- रेलवे स्टेशन के आसपास)





No comments:

Post a Comment

घुमक्कड यात्री के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।