Tuesday, May 18, 2021

MATA VAISHNODEVI & PATNITOP - 4

  MATA VAISHNODEVI & PATNITOP - 4  

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिए क्लिक करे...(MATA VAISHNODEVI & PATNITOP TRAVELL - 1)

इससे पहले का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे...(MATA VAISHNODEVI & PATNITOP - 3)

इस यात्रा वृत्तान्त में मैंने ज्यादा कुछ लिखा नहीं हैं. इस रिसोर्ट के बारे में मैंने पिछले एपिसोड में बहुत कुछ बता दिया था. इस एपिसोड को मैंने चित्रों के द्वारा ज्यादा बताया हैं. आप चित्रों के द्वारा पटनीटॉप का आनंद लीजिये.. 

सुन्दर दृश्यावली और कश्मीरी कपडे बेचने वाला 

लकड़ी के बने हुए सुन्दर हट और फैंसी ड्रेस वाला 

बच्चो का मनोरंजन भी हैं 



एक हट 

ना भाई ना गोली मत मारना 

मैदान में अंदर जाने का मार्ग 

अपना मनोरंजन करते पर्यटक 

सुन्दर प्यारा कश्मीरी बच्चा खरगोश के साथ 

सेव क्या भाव है बेटा 

फैंसी ड्रेस में सुन्दरिया 

घाटी में देवदार के बीच सुन्दर हट  

मिर्च मसाले वाली मूली का आनंद लेते हुए 

ये भी प्रकृति का आनंद ले रहा हैं

पटनीटॉप बुग्याल के बाहर का दृश्य 

एक और दृश्य 


पटनीटॉप के इस बुग्याल से हम लोग यही के दूसरे पर्यटन स्थल की और चल पड़े. २ या ३ किलोमीटर के बाद में  छोटा सा रिसोर्ट आता हैं.  उसमे झूले इत्यादि, खाने पीने की दुकाने हैं. इस स्थान को देखकर दुःख होता हैं. पर्यटन विभाग ने इसका ठीक से मेंटेनेंस नहीं किया हुआ हैं. 



झूले वाले बच्चो की प्रतीक्षा करते हुए 

भाजपा का झंडा नज़र आया क्या 



यंहा पर हमने चाय और मैगी का आनंद लिया 




एक एडवेंचर क्लब का बोर्ड 

सेव प्यारे सेव 

पटनीटॉप में एक बात का दुःख होता हैं कि जम्मू कश्मीर सरकार यंहा पर ध्यान कम ही देती हैं. यंहा पर विकास की बहुत सम्भावनाये हैं. कश्मीर घाटी ना जाने वालो के लिए यह एक सस्ता व सुरक्षित विकल्प हैं. जम्मू के पास हैं, यंहा पर पटनीटॉप, नत्था टॉप, सनासर झील, नाग देवता मंदिर, रोपवे, शुद्ध महादेव, कुद, बटोट आदि आसपास के क्षेत्र में खूबसूरत स्थान हैं. पर्यटन विभाग यदि यंहा की सफाई, खान पान. और सस्ते गेस्ट हाउस पर ध्यान दे तो यंहा पर पर्यटक बहुत आकर्षित हो सकते हैं.

इससे आगे का यात्रा वृत्तांत पढ़ने के लिए क्लिक करे....(MATA VAISHNODEVI & PATNITOP - 5)

No comments:

Post a Comment

घुमक्कड यात्री के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।