Saturday, August 22, 2020

MYSURU TRAVELL - 6 - CITY PALACE IN DAY LIGHT

MYSURU TRAVELL - 6 - CITY PALACE IN DAY LIGHT

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिए क्लिक करे(MYSURU TRAVELL - 1 - DELHI TO MYSURU & INFOSYS CAMPUS)

इससे से पहले का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करे(MYSURU TRAVELL - 5 - CHAMUNDI HILLS)

चामुंडी हिल्स पर माता के दर्शन करने के बाद हम लोग मैसूर पैलेस पर आ गए. कल मैसूर पैलेस मैंने रात के समय देखा था. रविवार के दिन रात के समय रौशनी की गयी थी उस समय देखने का अलग ही आनंद था. अब दिन के समय महल को देखने का अलग ही मज़ा हैं. महल के बारे में मै पहले के पोस्ट में बहुत कुछ बता चुका हूँ.  इस पोस्ट को पढने के लिए क्लिक करिए  "(MYSURU TRAVELL - 2 - MYSURU PALACE IN NIGHT)" इसमें आप लोग दिन के समय लिए गए चित्रों का आनंद लीजिये.

MAIN GATE OF MYSURU PALACE 

TEMPLE IN MYSURU PALACE 

MAIN GATE INSIDE - MYSURU PALACE 

MYSURU PALACE

MYSURU PALACE 

MYSURU PALACE 

ANOHTHER GATE - MYSURU PALACE 

MYSURU PALACE 

MYSURU PALACE 

IN FRONTE OF MYSURU PALACE 

मैसूर पैलेस के सामने दृश्य 


मैसूर पैलेस दरबार हाल 

मैसूर पैलेस दरबार हाल 

मैसूर पैलेस दरबार हाल 

मैसूर पैलेस 








मैं महल के अन्दर नहीं गया था. भीड़ बहुत ज्यादा थी. देखकर ही जी घबरा गया था. ऊपर से जूते  उतारने पड़ रहे थे. महल देखकर बाहर आ गए. अभी अधिकतर लोग बाहर नहीं आये थे. बाहर आकर बस के पास खड़ा हो गया. यंही से सामने दीखते JSS महा विद्यालय की तस्वीर ली.

मैसूर पैलेस के सामने JSS महाविद्यालय 

मैसूरू का एक दृश्य 

मेन  चौराहा 
महल से निकल कर बस में बैठकर हम लोग अपने अगले स्थान सेंट फिलोमिना चर्च की और चल दिए. यंहा से आगे का यात्रा वृत्तान्त पढने के लिए क्लिक करिए ...(MYSURU TRAVELL - 7 - SCENT FILOMINA CHURCH)

No comments:

Post a Comment

घुमक्कड यात्री के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।